अविनाश इस्पात फैक्ट्री में एक बड़ा हादसा, मशीन से फंसने से एक मजदूर की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा ..

0
157

10 सितंबर 2019 रायपुर। राजधानी के उरला स्थित अविनाश इस्पात फैक्ट्री में एक बड़ी घटना सामने आया है जिसमें मशीन से फसने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई है। घटना के बाद गुस्साए परिजन समेत साथी मजदूर हंगामा कर रहे है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची उरला पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल किस वजह से यह घटना हुई इस मामले की भी जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूर का नाम शिवम कुशवाह (25 साल) है। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के जेठौरा गाँव का रहने वाला था. वर्तमान में न्यू राजेन्द्र नगर उरला में रह रहा था. बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह पांच बजे हुआ है। जब वह मशीन में काम कर रहा था, तभी अचानक फसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

.
टीआई मनीष परिहार के मुताबिक शिवम कुशवाहा अविनाश इस्पात में पिछले तीन साल से फायरमैन के रूप में कार्यरत था। आज सुबह शिफ्ट में वह फैक्ट्री में काम करने गया था। फैक्ट्री की बेल्ट वाली मशीन खराब थी। उसी का सुधार कार्य कर रहा था, तभी उसके गले में लटका गमछा मशीन में चला गया। जिससे अविनाश उस मशीन की चपेट में आ गया. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद यह और क्लियर होगा कि मौत कैसे हुई।

हादसे के बाद मृतक के परिजन मुआवजा की मांग कर रहे है। कम्पनियों के अधिकारियों से बातचीत के बाद सहमति बन गई है। इसमें अविनाश इस्पात की लापरवाही भी दिख रही है। जांच करने के बाद उचित कदम उठाया जाएगा।