छत्तीसगढ़ प्रशासन में बड़ा बदलाव,आईएएस रेणु पिल्ले बनीं चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव

0
319

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग राज्य शासन द्वारा 1991 बैच की वरिष्ठत आईएएस रेणु पिल्ले को अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए महानिदेशक छत्तीसगढ़ शासन का अतरिक्त प्रभार सौंपा गया है।इससे पहले इस पद पर निहारिका बारिक थीं जो इस कार्यभार से मुक्त हो रहीं हैं। निहारिका का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का प्रभार यथावत रहेगा।

बता दे की कुछ दिनों पहले सरकार ने दो प्रमुख सचिवों को प्रमोट करते हुए एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनने के आदेश जारी किये थे | सरकार ने दो प्रमुख सचिवों को पदोन्नत किया था उनमे से एक ( आईएस 1991 बैच ) की रेणु पिल्ले हैं।

राज्य सरकार ने किया पदोन्नत
राज्य सरकार ने आईएएस रेणु गोनेला पिल्ले को अपेक्स वेतनमान में पदोन्नत करते हुए अपर मुख्य सचिव, कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ प्रशासनिक अकादमी का महानिर्देशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महानिर्देशक, ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्था एवं विकास आयुक्त काअतिरिक्त प्रभार सौंपा गया गया था|