आईए दीप जलाए.. प्रकाश की महाशक्ति के साथ भारतीयों की एकता और विपदाओं से लड़ने दृढ़ इच्छा शक्ति का दुनिया को अहसास कराएं: बृजमोहन

0
130

रायपुर 4 अप्रैल, 2020। पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कोरोना संकट के इस कठिन समय मे राष्ट्र की एकजुटता का परिचय देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को सफल बनाने की अपील जनता से की है।इस आह्वान में कल 5 अप्रैल रात्रि 9 बजे से 9 मिनट तक अपने दरवाजे तथा बालकनी में दीप प्रज्वलन करने,मोमबत्ती जलाने आदि का आग्रह जनता से किया गया है।

बृजमोहन ने कहा कि आज कोरोना के संकट से हमारा देश जूझ रहा है। चारों ओर एक अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हर वो जतन कर रहे हैं  जिसके माध्यम से इस संकट से देश की जनता को निकाला जा सके। वे जनता में एकजुटता के साथ एक भरोसे का वातावरण बना रहे और इस आपदा से सब मिलकर मुकाबला करें ऐसा विश्वास जगा रहे है। 

उन्होंने कहा कि बीते दिनों श्री मोदी जी ने घंटी,शंख आदि बाजकर कोरोना वायरस के प्रति आभार जताने का आग्रह राष्ट्र से किया था। जिसे स्वीकारते हुए पूरा देश अपने घर की चौखट पर खड़ा नजर आया था।

इसी तारतम्य में प्रधानमंत्री मोदी जी ने कल 5 अप्रैल रविवार को 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति के जागरण हेतु रात्रि 9 बजे से 9 मिनट तक घर की सभी लाइट बंद करके अपने दरवाजे, बालकनी में मोमबत्ती, दीया, मोबाइल फ्लैश लाइट जलाने का निवेदन करते हुए कहा है कि हम सबको मिलकर, कोरोना संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। इस कठिन दौर में देश का कोई नागरिक खुद को अकेला महसूस न करें, वे माने कि सवा सौ करोड़ भारतवासी उनका हाथ थामे खड़े है।

आईये प्रकाश की महाशक्ति के साथ हम भारतीयों की एकता व विपदाओं से लड़ने दृढ़ इच्छा शक्ति का दुनिया को अहसास कराएं।