इलेक्ट्रिक स्कूटी से सचिवालय पहुंची Mamata Banerjee, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का किया विरोध….

0
62

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) को लेकर राजनीति काफी गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, तो टीएमसी (TMC) भी लगातर हमलावर हो रही है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) गुरुवार को इलेक्ट्रिक स्कूटी से सचिवालय पहुंची और पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों का विरोध किया.

ममता के मंत्री चला रहे थे स्कूटी
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) स्कूटी के पीछे बैठी थीं, जबकि पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम (Firhad Hakim) स्कूटी चला रहे थे. ममता बनर्जी के इस प्रदर्शन में उनके साथ बाइक्स का एक जत्था भी चल रहा था और काफिले में करीब 15 अन्य लोग भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ शामिल थे. ममता बनर्जी ने कोलकाता में हाजरा से नबन्ना (Nabanna) इलेक्ट्रिक स्कूटी से सफर किया.