बिजली कटौती को लेकर फेसबुक में पोस्ट करने के लिए राजद्रोह में गिरफ्तार हुए मांगेलाल जेल से छूटे, रिहाई के बाद सीएम बघेल को लेकर कही ये बड़ी बात..

0
57

15 जून 2019, रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में फेसबुक पोस्ट लिखने पर राजद्रोह के तहत गिरफ्तार हुए 53 साल के मांगेलाल अग्रवाल छूट गए हैं। सीएम भूपेश बघेल के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने उनसे राजद्रोह की धारा हटा ली, जिसके बाद उनके छूटने का रास्ता साफ हुआ है। रिहाई के बाद मांगेलाल ने भूपेश बघेल को धन्यवाद कहा है। बिजली कटौती को लेकर फेसबुक पर लिखने पर 13 जून को पुलिस ने उनको राजद्रोह की धारा 124 ए के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

सीएम ने निभाया मेरी रिहाई में बड़ा रोल: मांगेलाल

  • मांगेलाल अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने उनकी रिहाई में बड़ा रोल निभाया है।
  • बघेल की दखल के बाद ही उनसे राजद्रोह की धारा हटी और मेरे छूटने का रास्ता साफ हुआ।

बिजली कंपनी की शिकायत पर हुए थे गिरफ्तार

  • राजनांदगांव जिले के मुसरा डोंगरगढ़ के रहने वाले मांगेलाल अग्रवाल ने फेसबुक पोस्ट में कहा था, इन्वर्टर कंपनी के साथ छत्तीसगढ़ सरकार की सेटिंग हो गई है।
  • इसके लिए राज्य सरकार को पैसा दिया गया है।
  • करार के मुताबिक 2 घंटे में 10 से 15 मिनट के लिए लाईट कटौती होती रहेगी, तो इन्वर्टर बिक्री बढ़ेगी।
  • इस पोस्ट को लेकर बिजली कंपनी ने शिकायत की और पुलिस ने मांगेलाल पर राजद्रोह लगाकर उनको गिरफ्तार कर लिया था।

विरोध के बाद बघेल का दखल

  • फेसबुक पोस्ट के लिए मांगेलाल की गिरफ्तारी और राजद्रोह जैसी धाराएं लगाए जाने के बाद इसका विरोध हुआ तो सरकार बैकफुट पर आ गई।
  • सीएम भूपेश बघेल ने इस पर कहा, हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हिमायती रहे हैं, यहां राजद्रोह की धाराएं नहीं लगनी चाहिए थीं।
  • मैंने पूरे मामले पर डीजीपी से बातकर नाराजगी जाहिर की है, इन धाराओं को हटाया जाएगा।
  • बघेल ने कहा, इस तरह के कार्य पूर्व की सरकार की परम्परा रही है।
  • हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रबल पक्षधर है।
  • मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों से भी अपील की है वो अभिव्यक्ति के दौरान संयम बरते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here