मंतुराम ने खोले कई राज, बोले- मुझे बेचने वाला अजीत जोगी था और खरीदने वाले रमन सिंह थे.. मेरे अलावा 6 प्रत्याशियों को भी खरीदा था.. किसीको नहीं मिला पैसा..

0
444

15 सितंबर 2019,रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड और खरीद फरोख्त मामले में आज मंतूराम पवार ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा की यह मामला बहुत लंबे समय से चलता आ रहा है, उसी सिलसिले में उस समय के अंतागढ़ विधानसभा के 6 प्रत्याशियों को लेकर आज आपके सामने आया हूं। 15 साल के लंबे कार्यकाल में बहुत सारे लोगों का नाम उजागर हुआ और बहुत लोगों का नाम छुपा हुआ है जिसका आज खुलासा करने वाला हूं। मंतूराम ने अंतागढ़ मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर सीधे हमला बोला।

  • रायपुर प्रेस क्लब में उपचुनाव के छह अन्य प्रत्याशियों के साथ मंतूराम पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इसमें उन्होंने बड़े खुलासे किए।
  • मंतूराम ने कहा कि मेरे अलावा दूसरे प्रत्याशियों को भी उपचुनाव से नाम वापस लेने पैसों के ऑफर दिए गए थे।
  • इसकी लालच में ही सबने मैदान छोड़ा था, लेकिन ऑफर देने वालों ने उनके साथ धोखा दिया।
  • मंतूराम पवार ने बताया कि अंतागढ़ उपचुनाव में नाम वापसी के लिए सात करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था, लेकिन मुझे पैसे नहीं मिले।
  • मेरे अलावा छह और प्रत्याशियों को 1-1 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्हें सिर्फ 50-50 हजार रुपये ही दिए गए।
  • इसको लेकर इन प्रत्याशियों ने भी कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है।
  • इस मामले में बीते 18 सितंबर को धमतरी के एक पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
  • दिल्ली में मिले थे रमन सिंह से
  • मंतूराम पवार ने कहा कि अंतागढ़ उपचुनाव के बाद 3 नवम्बर 2015 को मुझे दिल्ली बुलाया गया था। दिल्ली में डॉ. रमन सिंह, पुनीत गुप्ता, फिरोज सिद्दकी से मुलाकात हुई थी।
  • रमन सिंह ने कहा था- पुनीत गुप्ता यहां है राजेश मूणत से मिलकर सब सेट कर देंगे, तुम चिंता मत करो सब बेहतर होगा। लेकिन बीजेपी में उन्हें न तो पद मिला और न ही प्रतिष्ठा।
  • रमन सिंह ने मंतूराम को खरीदा।
    मंतूराम पवार ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग ही कहते थे कि पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने मंतूराम को खरीदा है।
  • मुझे दादागिरी कर के पार्टी से बाहर निकाला गया. रमन सिंह दोषी थे, मुझे बीजेपी से बाहर किया गया।
  • मुझे बेचने वाला अजीत जोगी और खरीदने वाला रमन सिंह थे। रमन सिंह हमेशा कहते थे कि मैं तो 7 करोड़ दे चुका हूं, तुम्हे नहीं मिला तो गया कहां।

बता दें कि साल 2014 में लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई अंतागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा था. उपचुनाव में कांग्रेस ने मंतूराम पवार को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन मंतूराम पवार ने ऐसे समय अपना नाम वापस ले लिया, जब कांग्रेस दूसरा प्रत्याशी खड़ा नहीं कर सकती थी. मंतूराम के अलावा 7 अन्य प्रत्याशियों ने भी नाम वापस ले लिया था. इससे चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को एक तरह से वॉक ओवर मिल गया. चुनाव के बाद एक आडियो वायरल हुआ, जिसमें नाम वापसी के लिए प्रत्याशियों की खरीद फरोख्त होने का हवाला था. आडियो में ​कथित तौर पर अमित जोगी, मंतूराम पवार, डॉ. पुनीत गुप्ता, अजीत जोगी की आवाज बताई गई. इसी मामले में कांग्रेस की सरकार राज्य में बनने के बाद नये सिरे से जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.