कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने थामा भाजपा का दामन, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गमछा पहनाकर किया स्वागत

0
87
Many big leaders of Congress joined BJP, shock to Congress before Lok Sabha elections, CM Sai welcomed him with a towel

रायपुर: लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर कांग्रेस को झटका लगा है. छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने भाजपा का हाथ थामा है. बता दे प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार बनने के बाद से यह पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थामने का सिलसिला जारी है.

अपने समर्थकों के साथ पूर्व विधायक मंतु राम पवार ने भाजपा में प्रवेश किया है, बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान बीजेपी में शामिल हुए, इसी कड़ी में मस्तूरी जिला पंचायत सदस्य राहुल सोनवानी, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के कुछ सदस्यों और जेसीसीजे के अखिलेश पांडेय ने भी बीजेपी का हाथ थामा है। इन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में प्रवेश किया है भाजपा को लोकसभा चुनाव में कहीं ना कहीं इन सबका फायदा जरूर मिलेगा।

कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “कांग्रेस कहीं ना कहीं डूबता जहाज हो गई है”, धीरे धीरे पार्टी के नेता पार्टी छोड़कर जाने लगे है, कांग्रेस जनता के मन से भी उतरने लगी है।