मरवाही उपचुनाव: जोगी कांग्रेस के 2 विधायकों ने दिया कांग्रेस को समर्थन.. मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस.. पढ़ें क्या कहा…

0
60

मरवाही/पेंड्रा। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की बनाई पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस में इस वक्त सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल छत्तीसगढ़ में हाई प्रोफाइल सीट मरवाही उपचुनाव में पार्टी में आपसी मतभेद देखने को मिल रहे हैं। जोगी कांग्रेस पार्टी के 2 विधायकों ने कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया है। जबकि जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है। दरअसल रविवार को मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक देवव्रत सिंह और विधायक प्रमोद शर्मा ने आज संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस की। इस दौरान देवव्रत सिंह ने कहा कि मरवाही उपचुनाव में बीजेपी को समर्थन देने के लिए अमित जोगी ने कोर कमेटी के किसी सदस्य से पूछकर निर्णय नहीं लिया। उन्होंने कहा कि हम मरवाही की जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील करेंगे।

विधायक देवव्रत सिंह ने अपने बयान में कहा कि आज जोगी की समाधि तक की हालत खराब है, ये उनके नाम पर न्याय मांगने निकले हैं। समाधि की हालत देखकर मुझे दुख हुआ। हम दोनों विधायक कांग्रेस को समर्थन देने आए हैं। महासमुंद लोकसभा चुनाव में वहां की जनता ने कांग्रेस को समर्थन दिया। इस चुनाव में यदि विचारधारा की लड़ाई है तो हम मरवाही की जनता के पास जाकर कांग्रेस को वोट देने की अपील करेंगे।