महापौर एजाज ढेबर ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को दी बधाई और शुभकामनाएं.. स्वच्छता को लेकर भी दिया संदेश..

0
94

रायपुर 25 जनवरी, 2020। रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

एजाज ढेबर ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि विश्व में भारतीय गणतंत्र ने अपनी विशेषताओं के कारण अलग पहचान कायम की है। हमारे संविधान में सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के समान अधिकार प्रदान किये हैं। देश के नागरिकों ने अपने संवैधानिक अधिकारों का उपयोग करते हुए हमारी लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को सुदृढ आधार प्रदान किया है। जरूरत इस बात की है कि हम लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण के लिए सदैव सचेत रहें और अपने कर्तव्यों और दायित्वों को समझकर देश, प्रदेश और अपने शहर की उन्नति में सहभागिता निभायें।

एजाज ढेबर ने रायपुर की जनता से अपील की है कि घर और आसपास के क्षेत्र में खुद ही सफाई रखनी होगी, क्योंकि गंदगी से कई बीमारियां भी फैलती हैं। इसलिए हमें स्वच्छता के लिए खुद को आगे रखना चाहिए। मैं सफाई कर्मियों के कार्यों की सराहना करता है। जो रायपुर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए पूरी इमानदारी और निष्ठा से कार्य कर रहे है। हम स्वच्छता अभियान के लिए संकल्पित हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि रायपुरवासी सकारात्मक सोच के साथ इस अभियान में शत-प्रतिशत भागीदारी होंगे। इन्ही  शुभकामनाओँ के साथ देशवासियों को राष्ट्रीय पर्व की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। 

गौरतलब है कि नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर निगम मुख्यालय में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को सुबह 8 बजे राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराएंगे।