जयपुर में मेयर और पार्षदों की होने वाली ट्रेनिंग स्वाइन फ्लू के चलते रद्द, निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने जारी किया आदेश

0
137

28 जनवरी 2019, भिलाई। जयपुर में स्वाइन फ्लू से 53 लोगो की मौत हो चुकी है। इसका कहर शहर में अब भी जारी है। इसलिए भिलाई निगम के मेयर और 68 पार्षदों को जयपुर में होने वाली ट्रेनिंग बाद में दी जाएगी। 1 और 2 फरवरी को होने वाले इस ट्रेनिंग सेशन काे स्वाइन फ्लू को देखते हुए स्थगित कर दिया है। इस संबंध में निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने आदेश भी जारी कर दिया है।

मेयर देवेंद्र यादव, सभापति पी. श्यामसुंदर राव समेत 68 पार्षद और निगम के 3 अफसरों का प्रतिनिधिमंडल जयपुर के लिए 28 जनवरी को रवाना होने वाले थे।

इसलिए जा रहे थे जयपुर

  • निगम के पीआरओ वाई. राजेंद्र कुमार राव ने बताया जयपुर में दो दिनों तक इंटीग्रेटेड कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम को लेकर एक ट्रेनिंग सेशन था।
  • दो दिनों तक महापौर, पार्षद और निगम के अधिकारी वहां रहकर ट्रेनिंग प्राप्त करते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here