मेडिकल के छात्रों को ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस छत्तीसगढ़ की पहल से मिली बड़ी राहत.. कोरोना संकट के बीच पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद परीक्षा स्थगित..

0
90

दुर्ग। कोरोना संकट के बीच पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हेल्थ साइंस एंड आयुष यूनिवर्सिटी आफ छत्तीसगढ़ द्वारा परीक्षा आयोजित कर दिए जाने से मेडिकल के छात्र संशय की स्थिति में थे ए॰आई॰पी॰सी॰ छतीसगढ़ पहल से इन छात्रों को राहत मिली है मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के हस्तक्षेप के बाद शासन के आदेशानुसार कोरोना वायरस का संक्रमण एवं नियंत्रण हेतु लॉक डाउन अवधि में वृद्धि के फलस्वरूप विश्वविद्यालय द्वारा घोषित एमबीबीएस सेकंड प्रोफेशनल के 15 जून को आयोजित परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

प्रोफेशनल्स कॉग्रेस के दीप सारस्वत ने बताया कि एमबीबीएस सेकंड ईयर की परीक्षा में ऑल इंडिया कोटा से चयनित विद्यार्थियों को लॉक डाउन के बीच छत्तीसगढ़ आने में असुविधा हो रही थी जिसे लेकर विद्यार्थियों ने उनसे संपर्क कर स्थिति से अवगत कराया इसके पश्चात उन्होंने इस संबंध में संघठन के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर जी से चर्चा की उसके बाद क्षितिज चंद्राकर ने तत्काल ये विषय मुख्यमंत्री बघेल को अवगत करा कर कोरोना काल में विद्यार्थियों को हो रही दिक्कत के संबंध में जानकारी दी इसके पश्चात श्री बघेल के निर्देश पर विश्वविद्यालय ने परीक्षा स्थगित करने की अधिसूचना जारी की।

श्री चंद्राकर एवं सारस्वत ने कहा कि एमबीबीएस सेकंड ईयर के छात्रों की परीक्षा 15 जून से अयोजित थी जिसके मद्देनजर कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थियों को एक 31 मई तक उपस्थित होने के निर्देश दिए थे इससे ऑल इंडिया कोटा से चयनित 15% छात्र जो विभिन्न प्रांतों से आते हैं उन्हें छत्तीसगढ़ से बाहर होने की वजह से वायरस का संक्रमण रोकने के चल रहे लॉक डाउन के चलते दिक्कत हो रही थी उनके समक्ष सबसे बड़ी समस्या परिवहन व्यवस्था की थी जिसे लेकर विद्यार्थियों ने परीक्षा स्थगित करने या अपने राज्यों से लाने प्रबंध करने या जनरल प्रमोशन से पास किए जाने की मांग की थी उनकी इस मांग को गंभीरता से लेते हुए विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पहल पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 15 जून से आयोजित उक्त परीक्षा स्थगित करने की अधिसूचना जारी की है उपरोक्त परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जायेगी। जिसके बाद मेडिकल के छात्रों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, क्षितिज चंद्राकर एवं दीप सारस्वत का आभार व्यक्त किया ।