भूपेश बघेल के साथ वन मंत्री और वन विभाग की बैठक खत्म…ऐप के माध्यम से रखा जाएगा हांथियों का ख्याल…बैठक में और भी लिए गए फैसले…

0
129

रायपुर17जून, 2020 । आज CM भूपेश बघेल ने अपने निवास पर वन विभाग की बैठक ली है। बैठक में छत्तीसगढ़ में हुई हांथियों की मौत को लेकर की गई।जिसमे राज्य के वन मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद थे ।
बैठक के बाद वन मंत्री मोहम्मद अकबर का ने बताया हमारी आज मुख्यमंत्री से विशेषकर हाथियों कीमौत को लेकर चर्चा हुई है.।

  • लघुवनोपज के टीपी को समाप्त करने का भी निर्णय लिया गया है
  • अवैध कनेक्शन को लेकर एक्शन लिया जाएगा जिसके चलते हांथी की
    करेंट से मौत हो गई थी ….
  • वही बहुत जल्द एक एप तैयार किया जा रहा है
  • जिस ओर हाथियों का दल जाता है वहां उनके पहुचने के पहले मोबाइल एप के ज़रिए गांव वालों को सूचना दी जाती है…
  • इस तरह उन्हें सुरक्षित करने की कोशिश की जाएगी…
  • साथ ही उसकी मोनिटरिंग के लिए भी विशेष ख्याल रखा जाएगी…