आज शाम सीएम हाउस में भूपेश कैबिनेट की बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा, अनुपूरक बजट को मिल सकती है मंजूरी..

0
111

11 जुलाई 2019, रायपुर। भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज शाम सीएम हाउस में होने वाली है। विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सरकार द्वारा पहला अनुपूरक बजट लगभग 4000 करोड़ से अधिक का होने का अनुमान है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे सत्र के दौरान पेश किया जाएगा। विधानसभा सत्र और अन्य घोषणाओं के मद्देनजर आज की बैठक में अहम फैसले लिये जाने की उम्मीद है।

  • मानसून की जोरदार बारिश के बारिश के बीच खाद बीज की उपलब्धता की समीक्षा तो की ही जायेगी, साथ ही साथ अन्य मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा की जायेगी।
  • राज्य सरकार खाद्य, राजस्व, पंचायत, गृह, वित्त, उच्च शिक्षा और नगरीय प्रशासन के 7 विधेयकों में संशोधन को मंजूरी देगी।
  • इसके अलावा कैबिनेट अन्य विभागों के प्रस्तावों पर भी चर्चा कर सकती है।
  • बैठक में जनहित से जुड़े कई योजनाओं को मिलने को संभावना है, साथ ही योजनाओं की समीक्षा भी मुख्यमंत्री द्वारा की जाएगी।
  • वहीं तबादले को लेकर प्रदेश भर में संशय की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में लगातार मंत्रियों के पास से आये आवेदनों को लेकर कैबिनेट में की बैठक में रूख साफ हो सकता है।
  • दरअसल शिक्षाकर्मियों के तबादले सहित तबादलों के कई बिंदुओं पर अभी तक सरकार का रूख स्पष्ट नहीं हुआ है।
  • ऐसे में कर्मचारी लगातार आवेदन के जरिये अपनी समस्याएं मंत्री और सरकार तक पहुंचा रहे हैं।
  • ऐसे में इन बिंदुओं पर चर्चा हो सकती है, हालांकि कैबिनेट के ऐजेंडे में इन बातों को शामिल नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here