Jammu Kashmir Live: कश्मीर में हलचल बढ़ने से महबूबा मुफ्ती को याद आये पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, कहा – वाजपेयी कश्मीरियों के साथ सहानुभूति रखते थे, महसूस हो रही है उनकी कमी..

0
69

05 अगस्त 2019, नई दिल्ली। केंद्र सरकार की एडवाइजरी के बाद अमरनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं की वापसी और सुरक्षाबलों की तैनाती से तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, कई राजनेताओं को नजरबंद किया गया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के हालात पर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ट्वीट कर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया है।

महबूबा मुफ्ती को याद आए पूर्व पीएम वाजपेयी

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी नेता होने के बावजूद अटल बिहारी वाजपेयी कश्मीरियों के साथ सहानुभूति रखते थे। आज उनकी कमी सबसे ज्यादा महसूस कर रहे हैं। मुफ्ती ने कहा, ‘इतने मुश्किल वक्त में, मैं अपने लोगों को आश्वस्त करना चाहती हूं कि जो भी हो हम एकजुट हैं और हम एक साथ लड़ेंगे, जिस पर हमारा अधिकार है उसके लिए लड़ने के हमारे संकल्प को कोई भी चीज नहीं डिगा सकती है।’

जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद

जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद

इसके पहले के एक ट्वीट में महबूबा मुफ्ती ने लिखा था, ‘जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर लिखा कि, मोबाइल कवरेज समेत इंटरनेट सेवाएं बंद होने की खबरें सुनाई पड़ रही हैं। कर्फ्यू पास भी जारी किए जा रहे हैं। भगवान ही जानता है कि कल क्या होगा। यह एक लंबी रात होने जा रही है।’

जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती

जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने लिखा, ‘कैसी विडंबना है कि हमारे जैसे शांति के लिए लड़ने वाले जनप्रतिनिधियों को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। दुनिया देख रही है कि जम्मू-कश्मीर में कैसे लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है। महबूबा ने कहा कि कश्मीर के लोगों ने एक लोकतांत्रिक भारत को चुना था, अब वही लोग अकल्पनीय अत्याचार सह रहे हैं।’ बता दें कि जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है। इसके पहले सुरक्षा मामलों की सीसीएस कमेटी की बैठक चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here