VIDEO: महतारी 102 के कर्मचारियों ने डोला का एम्बुलेंस बनाकर पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल

0
319

कोंडागंव 07 जुलाई 2020। महतारी एक्सप्रेस 102 के कर्मचारियों ने एक गर्भवती महिला को डोला का एंबुलेंस बनाकर 3 किमी पैदल अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश की है। दरअसल आज सुबह पहुंच विहीन गांव मोहनबेड़ा ब्लॉक माकड़ी से 6 बजे गरभवती महिला बजाय बाई मंडावी का केस मिला। जिसके बाग ईएमटी अजय कुमार निर्मल व पायलेट जयपाल पटेल महिला को लेने पहुंचे ही थे। मगर वहां तक एंबुलेस ले जाने का रास्ता ही नहीं था।

मरीजों को 3 किमी का पैदल सफर कर उपचार के लिए मार्ग तक आना ही पड़ता है। ऐसे में महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने तेज बरसात में भी गर्भवती महिला की स्थिति देखते हुए लकड़ी का डोला तैयार किया और उसके जरिए महिला को सुरक्षित उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया। विशेष रूप से सरिता नेताम जिन्होंने ने खुद कावड़ एक ओर से डोला संभाल रखा था। महिला ने सर्जरी के माध्यम से एक स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया है।

“हर परिस्थितियों का सामना कर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचना हमारा कर्तव्य है। इस प्रकार के मामले बरसात के दौरान देखने को मिलते हैं। हम लोग इसी तरह लोगों को मदद पहुंचाते हैं।”
अजय कुमार निर्मल, ईएमटी 102
जयपाल पटेल, पायलेट 102

महतारी 102 के कर्मचारियों ने डोला का एम्बुलेंस बनाकर पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल, देखें वीडियो