मौसम विभाग ने 3 दिनों के लिए जारी किया अलर्ट… छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में होगी गरज के साथ भारी बारिश… प्रदेश के इन संभागों में बारिश की चेतावनी….

0
174

रायपुर 21 फरवरी, 2020। छत्तीसगढ़ का कल से मौसम बदलने की उम्मीद है। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी और गरज-चमक के साथ आसमान में बादल छाये रहने की उम्मीद है। रायपुर मौसम विभाग ने अपनी जानकारी में बताया है कि उत्तर छत्तीसगढ़ के हिस्सों में औसत बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने तीन दिन 22, 23 और 24 फरवरी के लिए ये अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, केरल और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। अगले कुछ दिनों में यहां मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार उत्तर से ठंड और दक्षिण से गर्म हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं आपस में टकराएंगी। इसके असर से कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी होने की संभावना है। ऐसे में एक बार फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक प्रदेश के तीन संभागों में कल से मौसम बदलने का अनुमान है। दुर्ग, रायपुर और सरगुजा संभाग में बारिश की चेतावनी विभाग की तरफ से जारी की गयी है। वहीं रायगढ़ और अन्य सुदूर इलाकों में भी गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गयी है।