प्रदेश में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट….

0
549

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए कुछ जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।

यहां भारी से अति भारी बारिश की संभावना

ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों के साथ ही राजगढ़, नीमच, मंदसौर और टीकमगढ़ में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताते हुए यहां ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

इन जिलों में गरज-चकम के साथ जताई बारिश की संभावना

भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में गरज-चकम के साथ बारिश की संभावना जताई है।

मध्यप्रदेश में दर्ज हुई 1 जून तक 379.1 मिमी बारिश

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने प्रदेश में इस साल जितनी बारिश का आंकलन किया था, उसका कोटा पूरा हो चुका है। विभाग ने बताया कि इस वर्ष मध्यप्रदेश में औसत 378.2 मिमी बारिश होनी थी। लेकिन प्रदेश में 1 जून तक 379.1 मिमी की बारिश दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में भोपाल में 12.7 जबलपुर में 7.9 इंदौर में 11.6 मिमी बारिश और सबसे ज्यादा बारिश रतलाम में 120 मिमी दर्ज की गई है।