मौसम विभाग की चेतावनी.. मध्य पाकिस्तान से मध्य बंगाल की खाड़ी तक चक्रवाती घेरा… छत्तीसगढ़ में रविवार को हो सकती है भारी बारिश..

0
198

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। रविवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा

मौसम  विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका मध्य पाकिस्तान से पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक दक्षिण पंजाब, हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तर तटीय उड़ीसा और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी होते 0.9 किलो मीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक चक्रवाती घेरा उत्तर उड़ीसा और उसके आसपास 2.1 किलोमीटर और 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।

इन मौसमी तंत्र को देखते हुए कल दिनांक 21 जून को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। 

प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है फिर भी मध्य और दक्षिण क्षेत्र में तापमान में गिरावट संभावित है। इधर मौसम विभाग की वेबसाइड में आगामी तीन-चार दिनों के लिए यलो अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं पर भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है।