मंत्री ताम्रध्वज साहू ने PWD अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक.. कर्मचारियों के जर्जर मकानों को तोड़कर नए मकान बनाने के निर्देश.. और भी कई मुद्दों पर हुए डिसीजन पढ़िए..

0
99

15 नवंबर 2019 रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस कंट्रोल रूम में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें मंत्री ने अधिकारियों को बड़े ही सख्त अंदाज में 10 दिसंबर तक खराब सड़के की मरम्मत के साथ विभागीय कर्मचारियों के जर्जर घरों को तोड़कर नए मकान बनाए जाने के निर्देश दिए ।

साथ ही मंत्री ने गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करनी की बात कही। गौरतलब है कि की बैठक में विभाग के आला अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी एसएसपी आरिफ शेख, एडिशनल एसपी, सीएसपी और सभी थानों के टीआई मौजूद हैं।

बता दें कि पुलिस कंट्रोल रूम में हो रही बैठक में पुलिस विभाग की बैठक से पहले पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की।