मंत्री विष्णु देव साय ने चेट्रीचंड्र महोत्सव समिति मे शासकीय अवकाश की घोषणा

0
89
Now minorities from neighboring countries will be able to get citizenship in India - Chief Minister Vishnudev Sai, congratulated PM Modi and Home Minister Amit Shah on the implementation of CAA.

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के अटल बिहारी बाजपेयी ऑडिटोरियम मेडिकल कॉलेज में चेट्रीचंड्र महोत्सव समिति शासकीय अवकाश की घोषणा की। छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में रायपुर लोग और संपूर्ण सिंधी समाज शामिल हुआ था। इस अवसर पर मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय ने शीत विचरण महोत्सव पर शासकीय अवकाश की घोषणा की।
छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में प्रदेश के हर क्षेत्र से सिंधी समाज के सदस्य आए थे, उन्हें संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि भारत पाकिस्तान के विभाजन का सबसे ज़्यादा दंश सिंधी समाज झेला है देश को आगे बढ़ाने में सिंधी समाज का बहुमूल्य योगदान है चाहे व्यापार का क्षेत्र हो या राष्ट्र भक्ति की बात हो सिंधी समाज हमेशा अॻणी रहा है

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच है कि भारत को फिर से विश्व गुरु बनाना है। भारत फिर से सोने की चिड़िया बने। एक विकसित भारत का निर्माण हो। दस वर्षों के मोदी जी के प्रयास से हमारा देश आर्थिक सेक्टर में 11वें स्थान से पांचवे स्थान आ गया है।