15 अगस्त के लिए गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी.. जानें कोरोना काल में भारत कैसे मनाएंगा स्वंतत्रता दिवस…

0
79

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के प्रकोप बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है। कोरोना अब तक नवरात्रि, ईद और सावन (श्रावण) सहित कई त्योहारों का मजा किरकिरा कर चुका है। कोरोना के कहर को देखते हुए कही पर भी भीड़ जमा करने पर पाबंदी लगी हुई है। इसी के चलते कावंड यात्रा तक पर बैन लगा दिया गया था।

इतना ही नहीं हर साल आयोजित होने वाली अमरनाथ यात्रा भी रद्द कर दी गई थी। अब इसका असर स्वतंत्रता दिवस बकरीद, रक्षाबंधन सहित स्वतंत्रता दिवस पर भी पड़ता नजर आ रहा है। गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के लिए एडवाइजरी जारी की है।

केंद्र सरकार की एडवाइजरी के हिसाब से इस बार लालकिले पर अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। लाल किले की प्राचीर से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम संबोधन देंगे तब वहां कम ही मेहमान नजर आएंगे। एडवाइजरी में भीड़ से बचने और तकनीक का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी में कहा है कि हर साल स्वतंत्रता दिवस को शान, जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं। इस बार भी राष्ट्रीय त्योहार के महत्व को देखते हुए उचित तरीके से मनाया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयोजन करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, उचित सैनिटाइजेशन, पब्लिक गैदरिंग को रोकने जैसे नियमों का पालन करना है।

साथ ही होम मिनिस्ट्री और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी का भी पालन करना है। कार्यक्रमों का इस तरह से आयोजन करना चाहिए जिससे भीड़ से बचा जा सके और तकनीकी का इस्तेमाल कर उचित तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा सके।

73वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है भारत

गौरतलब है कि लंबे संघर्ष और कई स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत के बाद भारत को 15 अगस्त, 1947 के दिन अंग्रेजों की हुकूमत से आजादी मिली थी। तब से हर साल इस दिन को देशवासी स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मना रहे हैं। ऐसे समय में जहां भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से लड़ रही है उस दौरान भारत अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। कोरोना संकट को देखते हुए इस साल का आयोजन काफी अलग हो सकता है।

लालकिले पर होंगे चुने हुए मेहमान

स्वतंत्रता दिवस को लेकर की जाने वाली तैयारियों और कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने 15 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। गृह मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में पब्लिक गैदरिंग से बचने और तकनीक का इस्तेमाल करने को कहा है, ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण देंगे तो चुने हुए लोग मेहमान ही कार्यक्रम में नजर आएंगे।

इन नियमों का करना होगा पालन

गृह मंत्रालय की एडवाइजरी में कहा गया है कि हम हर वर्ष बड़े ही शान, जोश और उत्साह से अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं, इस बार भी बार भी राष्ट्रीय त्योहार के महत्व को देखते हुए इसे कोरोना काल में उचित तरीके से मनाया जाएगा। एडवाइजरी में कुछ नियमों का जिक्र है जिसका पालन हमें 15 अगस्त को करना होगा। इसमें आयोजन करते वक्त हमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, उचित सैनिटाइजेशन, पब्लिक गैदरिंग को रोकने जैसे नियमों, होम मिनिस्ट्री और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी जैसे नियमों का पालन करना होगा।

लालकिले के प्राचीर से पीएम मोदी का होगा संबोधन

एडवाइजरी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने कहा है कि नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए, इस दौरान पब्लिक गैदरिंग से बचें और तकनीकी का इस्तेमाल कर उचित तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाएं। जानकारी के मुताबिक हर साल की तरह इस वर्ष भी लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जाएगा, इस दौरान सुरक्षाबल और दिल्ली पुलिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। इसके बाद पीएम मोदी लालकिले के प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे।