प्रचार के अंतिम दिन मिसेस जुनेजा पहुंची महिलाओं के बीच, पति के लिए मांगा जीत का आर्शीवाद, इधर कुलदीप जुनेजा बाइक रैली से समर्थन की अपील की..

0
90

रायपुर 18 नवंबर 2018। रायपुर उत्तर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा ने विधानसभा चुनाव 2018 प्रचार के अंतिम दिन में बाइक रैली निकाली। इस दौरान जुनेजा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ समर्थन की अपील करते रहे। कुलदीप जुनेजा ने कहा कि क्षेत्र की जनता से मिल रहे आशीर्वाद और अपनेपन से पूरी तरह आश्वस्त हूं की उत्तर विधानसभा क्षेत्र की जनता का सेवा करने का अवसर मुझे पुनः अवश्य प्राप्त होगा।

प्रचार थमने के कुछ घंटों पहले मिसेस कुलदीप जुनेजा ने फाफाडीह क्षेत्र के कई प्रमुख वार्डों का दौरा किया। मिसेस जुनेजा रमण मंदिर वार्ड, कुम्हारपारा, चुनाभट्टी डबरा पारा, यादव पारा, बंधन बाड़ा, सतबहनिया मंदिर, जागृति नगर, गोरा चौक, रेलवे क्वार्टर के क्षेत्रों में महिलाओं के बड़ी संख्या की मौजूदगी के साथ कुलदीप जुनेजा को विजयी बनाने घर-घर दस्तक दी।

वार्ड के मतदाताओं ने जीत के लिए आश्वस्त करते हुए कहा कि पूर्व भाजपा विधायक ने अनेकों बार समस्या से अवगत कराने के बावजूद हमारी मूलभूत समस्याओं से मुंह फेरा है जिसका जवाब हम अपने मतदान से अवश्य देंगे। वार्ड में स्थित सुलभ शौचालय के लोकार्पण के पश्चात मात्र 33 दिनों बाद उसे पूरी तरह तोड़ा जाना जनता के साथ अन्याय ही नहीं जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों का दुरुपयोग भी है। जिसे क्षेत्र के विधायक ने धृतराष्ट्र की तरह आंखों में पट्टी बांध तमाशबीन बने रहे।

जनसंपर्क में वार्ड की पूर्व पार्षद नीतू घनश्याम तिवारी, अरुण भद्रा, गिरीश दुबे, घनश्याम राजू तिवारी, सुनील यदु, राकेश गुप्ता, चंदन भट्टाचार्य, शकील साजिद, सैयद फारूक, प्रमोद सावंत, संजय डे, संध्या राजपूत, लक्ष्मी नायडू, शेख रज्जाक, होरीलाल यादव, मुन्ना क्षत्री, कमल धृतलहरे, अभिषेक साहू, संजय यादव, पूर्णिमा साहू, गौरी साहू, सीमा अग्रवाल, सपना रोसो बाग, मेनका चंदेल, गौतम साहू, हिरा नगरची, मोहम्मद जाकिर, फरीद खान, अमीन मुसानी, नवीन निषाद, राजाराम साहू, धर्म साहू, सागर तांडी, संजय साहू, विजय सिक्का, नंदकिशोर महानंद, मयंक सांवरिया, राजीव तिवारी, आदित्य तिवारी, कृष्णा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here