निर्धारित कार्यक्रम में नहीं पहुंचे विधायक अमितेश शुक्ल, लोगों में काफी नाराजगी..

0
121

20 सितंबर 2019 छुरा@परमेश्वर साहू। फिन्गेश्वर ब्लाक के ग्राम लोहर्सी मे भूमिपूजन एव सम्मान समारोह के निर्धारित कार्यक्रम मे राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के नहीं आने से आयोजक समिति सतनामी समाज एवं लोगों में काफी आक्रोश एवं नाराजगी देखा गया। नाराजगी इस कदर की लोगों ने खुलकर इसका विरोध किया।
जिस जमीन का भूमिपूजन होना था विवादित जमीन बताया जा रहा है। जिसके वजह से विधायक कार्यक्रम मे नहीं आये।आपको बता दें कि ग्राम लोहर्सी मे सतनामी समाज द्वारा मंगल भवन भूमिपूजन एवं अभिनन्दन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमितेश शुक्ल विधायक राजिम, अध्यक्षता चंदन साहू जनपद सदस्य फिन्गेश्वर, विशेष अतिथि रघोबा माहडिक पुर्व जनपद अध्यच फिन्गेश्वर थे।
आयोजक समिति द्वारा कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारिया कर लिये थे।
कार्यक्रम में विधायक के शामिल होने का समय लगभग 4बजे निर्धारित था ।
लेकिन समय बीतता गया और मुख्य अतिथि का इन्तज़ार करते रहे।कार्यक्रम को देखने आस पास के गांव धुरसा,पंडरीतराई,भेंडरी आदी गांव से सतनामी समाज के लोग भारी संख्या में आये थे।
लेकिन जैसे ही लोगों को पता चला की विधायक नहीं आ रहे है तो लोग अक्रोशीत हो गये और खुल कर विरोध करने लग गये।
आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यकम के लिये मंच,माला,फल फुल,निमंत्रण सहित सारा वयवस्था कर लिया गया था।
लेकिन विधायक के नही आने से पूरे मेहनत पर पानी फिर गया ।वही मिली जानकारी के अनुसार विधायक के नही आने के दो कारण बताये जा रहे है ।
पहला ये की जिस जगह का भूमिपूजन होना है उस जगह का विवादित होना और दुसरा कारण विधायक का सीएम बैठक मे जाना।
कुल मिलाकर कहा जाये की लोगो का आक्रोश व नाराजगी जाहिर सी बात है क्योंकि इतनी तैयारियाँ करने के बावजूद भी विधायक नही आये।
नाराजगी व्यक्त करने वालों में समाज प्रमुख दीनदयाल टंडन,भागवत डाहरिया,गजानन्द टंडन,भगीरथी डाहरिया,रामचरन सतनामी,पुनीत राम,छत्रपाल,नारद,बजरंग सतनामी आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं ।