किशोरी के साथ गैंगरेप का मुद्दा विधायक बृहस्पति सिंह ने सदन में उठाया.. मुख्यमंत्री का कड़ा रुख.. टीआई समेत 7 दोषी पुलिसकर्मी निलंबित..

0
98

रायपुर 27 फ़रवरी, 2020। बलरामपुर ज़िले के टांगरमहरी में बालिका से गैंगरेप और प्रकरण में पुलिस की लापरवाही का आरोप विधायक बृहस्पति सिंह ने लगाते हुए सदन में इस मामले को उठाया। मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी इस प्रकरण में पुलिस की भूमिका को प्रश्नांकित कर दिया।

सत्ता पक्ष की ही ओर से उठाए गए इस मामले के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की “इस मामले में लापरवाही के दोषी बताए गए सभी सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाता है..“

CM भूपेश बघेल ने आगे कहा- “अगर इसमें गुनाह बर्खास्त करने लायक़ होगा तो बर्खास्त भी किया जाएगा”।

गौरतलब है कि बलरामपुर टांगरमहरी में दो बालिकाओं के अपहरण की कोशिश हुई थी, एक किशोरी बच निकली जबकि एक अन्य के साथ गैंगरेप हुआ था। मसले में विधायक बृहस्पति सिंह ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था। जिसके बाद बलरामपुर टीआई को लाईन अटैच कर दिया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऐलान के बाद TI उमेश बघेल, अखिलेश सिंह, केपी सिंह, जोहान, सुधीर, अजय और शशि तिर्की तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं।