कड़ी सुरक्षा के बीच विधि-विधान से भूमिपूजन कर रहे मोदी, शाष्टांग किया प्रणाम

0
98

अयोध्या | आज 5 सदियों का इंतज़ार खत्म होने वाला है और 12 बजकर 45 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करने वाले हैं। पूजन शुरू हो गया है और इस बीच मोदी साधारण राम भक्त की तरह भूमिपूजन कर रहे है। हनुमानगढ़ी जाने के पश्चात वे मंदिर पहुंचे जहां रामलला की मूर्ति के सामने उन्होंने शाष्टांग प्रणाम किया उसके बाद पूजन में बैठे। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भूमिपूजन के लिए एक मंच बनाया गया है। इस पर सिर्फ पांच लोग प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास मौजूद रहेंगे।

इनके अलावा, बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी, समाजसेवी और पद्मश्री मोहम्मद शरीफ, कोठारी बंधु की बहन पूर्णिमा कोठारी भूमि पूजन में शामिल हुई।

175 मेहमान हुए शामिल
175 मेहमानों में 135 संत, सभी को श्रीराम दरबार का रजत सिक्का दिया जाएगा
कोरोना की वजह से भूमि पूजन समारोह में सिर्फ 175 लोगों को आमंत्रित किया गया है। इनमें देश की कुल 36 आध्यात्मिक परंपराओं के 135 संत शामिल हैं। बाकी कारसेवकों के परिवार और अन्य लोगों को निमंत्रण दिया गया है। भूमि पूजन में शामिल होने वाले हर अतिथि को श्रीराम दरबार का रजत सिक्का दिया जाएगा। सिक्का मंदिर ट्रस्ट देगा।