बजट के अलावा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मोदी की सभा, भूपेश सरकार पर किया हमला, कहा – उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर रहीं राज्य सरकार, और जानिये मोदी ने क्या कहा…

0
152

08 फरवरी 2019, रायगढ़। रायगढ़ के कोड़ातराई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि दो महीने पहले छत्तीसगढ़ सरकार बनी तो हमें इससे बड़ी उम्मीद थी लेकिन वो उसे पूरा नहीं पाई। साथ ही उन्होंने महागठबंधन को महामिलावट बताया।

  • पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि ये महागठबंधन नहीं बल्कि महामिलावट है।
  • जो मोदी की जितना बुरा-भला कहेगा वो महागठबंधन का हिस्सा बनेगा।
  • ये महामिलावट देश की सेहत के लिये हानिकारक है।
  • वहीं कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ठगी और धोखाधड़ी कांग्रेस के रग रग में भारी है।
  • कांग्रेस के परिवार से नामदार परिवार के करीब-करीब हर सदस्य के खिलाफ आज अदालत में मामला चल रहा है।
  • हालत ये हैं कि परिवार के ज्यादातर सदस्य आज जमानत पर बाहर है। ये अग्रिम जमानत लेकर बैठे हैं।

पीएम ने कहा कि दो महीने पहले जब छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनी तो हमें भी उम्मीद थी कि ये कुछ नए तरीके से काम करेंगे। लेकिन सच्चाई ये है कि जो पहले बेहतर काम किये जा रहें थे, उन्हें भी ठप किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अभी से अपने भ्रष्टाचार को छुपाने में लगी है। दिल्ली से कांग्रेस को यही संस्कार मिलते हैं। उन्हें अब छत्तीसगढ़ को अपना एटीएम बनाना है। यहां से बक्से भर–भर के पैसे दिल्ली भेजने हैं। आखिर क्या छिपाना है कि सीबीआई को राज्य में प्रतिबंधित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here