मोदी की वादाखिलाफी का सबक सिखाएगी जनता: CM भूपेश बघेल

0
123

लखनऊ ,18 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बाराबंकी क्षेत्र के जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के मद्देनजर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता के साथ वादाखिलाफी की है। जो उन्होंने जनता से वादा किया उसे निभाने में वे असफल रहे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मंदी है लेकिन छत्तीसगढ़ इससे अछूता है। छत्तीसगढ़ में मंदी का प्रभाव नहीं है।

भाजपा की केन्द्र सरकार ने जो वादा किसानों, युवाओं और व्यापारियों से किया था उसे निभा पानेे में असफल रही है। पूरे देश में छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जहां किसानों को प्रति क्विंटल धान की खरीदी के एवज में 2500 रु दिए जाते है। किसानों के सारे कर्ज माफ कर दिए है। किंतु इस तरह की व्यवस्था उत्तरप्रदेश में नहीं है।

ऐसे में यह समझा जाना चाहिए कि उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के हित में कारगर कदम उठाने में असफल हैै। इस चुनाव में जनता वादाखिलाफी का बदला अवश्य लेगी। इसके पूर्व उन्होंने बाराबंकी जिले के सिद्वौर और मोहंद्दीपुर (हरख) में चुनावी सभाएं ली।

बघेल ने प्रतापगढ़ जिले के कान्धरपुर बाजार में डॉ.नीरज त्रिपाठी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार चुनावी परिणाम चौंकाने वाले होंगे। वहां के कूर्मि बहुल इलाके में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कांग्रेस आलाकमान भरपूर उपयोग कर रही है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में पंद्रह वर्षों से सत्तारुढ़ भाजपा सरकार को ध्वस्त करने में भूपेश बघेल की रीति-नीति का भरपूर हाथ रहा है। इसी का लाभ कांग्रेस विभिन्न स्थानों पर ले रही है। श्री बघेल ने उत्तरप्रदेश के मऊ, कर्वी (चित्रकूट)आदि स्थानों पर भी चुनावी सभा को संबोधित किया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रभारी पी.एल.पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया सिद्वौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ रहे है। श्री बघेल की सभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने भी सभा को संबोधित किया।
००