छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय, मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 24 से 48 घंटे हो सकती है भारी बारिश..

0
154

18 जुलाई 2019, रायपुर। बरसात के मौसम में प्रदेश की जनता का पसीना छूट रहा है। किसानों का साथ के शासन, प्रशासन सब बेचैन हैं, क्योंकि पानी नहीं गिरेगा तो हालात सूखे के बन जाएंगे। इसलिए सभी आसमान की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं कि कब बदरा मेहरबान होंगे। बीते 10-12 दिनों से प्रदेश के 20 जिलों में पानी गिरा ही नहींं। जो गिरा वह लोकल सिस्टम के कारण।

यही वजह थी कि मौसम विज्ञान विभाग ने मानसून ब्रेक करार दे दिया था। मगर अब थोड़ी राहत के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि मानसून पुनः सक्रिय हो रहा है। अगले 24 से 48 घंटे में जमकर बारिश होने वाली है। कहां कितनी बारिश होगी, यह बता पाना संभव नहीं, लेकिन कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

बुधवार को मौसम विभाग की जारी रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश का पूर्वानुमान है। 18 जुलाई को रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में बारिश का पूर्वानुमान है। कई क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश भी हो सकती है। मगर अभी स्थिति यह है कि दिन में गर्मी का अहसास हो रहा है, क्योंकि पारा 37 डिग्री पार कर चुका है। अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री तक अधिक बना हुआ है। रात का पारा सामान्य से दो से चार डिग्री तक अधिक है।

जिलों का तापमान-

जिले- तापमान- सामान्य से अधिक

रायपुर- 37.6- 07

बिलासपुर- 37.4- 07

पेंड्रा- 34.5- 05

अंबिकापुर- 33.5- 04

जगदलपुर- 34.3- 05

दुर्ग- 35.6- 05

राजनांदगांव- 37.4- 08

(सामान्य से अधिक तापमान के आंकड़े डिग्री में हैं.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here