मानसून अलर्ट : छत्तीसगढ़ सहित देश के इन राज्यों में अगले 24 घंटों के भीतर बारिश की चेतावनी,जानें अपने राज्यों का हाल ..

0
104

2 सितंबर 2019 ,नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मॉनसूनी बारिश थमने के बाद अब लोगों को उमसभरी गर्मी से जूझना पड़ रहा है। हालांकि कुछ हिस्से ऐसे भी हैं, जहां मॉनसून एक बार फिर सक्रिय होता हुआ नजर आ रहा है।

स्काईमेट वेदर ने अगले 24 घंटों के दौरान जिन राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

राज्य हैं- उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, सिक्किम, असम, गोवा और कर्नाटक। इन राज्यों के कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

स्काईमेट वेदर के मुताबिक मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और देवास में अगले दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे ज्यादा बारिश हो रही है, तापमान में गिरावट आने से मौसम भी सुहावना हो रहा है।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश पर चक्रवाती सर्कुलेशन उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इस सर्कुलेशन के कारण मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बारिश जारी रहेगी।

इसके अलावा मौसम का एक अन्य सिस्टम उत्तर आंध्र प्रदेश और बंगाल के पश्चिम मध्य खाड़ी के आसपास विकसित हो रहा है। यह सिस्टम तेज होगा और मध्य प्रदेश की ओर बढ़ेगा, जिससे राज्य में और ज्यादा बारिश के आसार बन रहे हैं। मध्य प्रदेश के शहडोल, अनूपपुर, जबलपुर, रीवा, भोपाल, इंदौर, टीकमगढ़, गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और देवास जैसे स्थानों पर अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली एनसीआर में मिला-जुला मौसम

स्काईमेट वेदर का यह भी कहना है कि अब देश के पूर्वी राज्यों में बारिश में कमी आएगी, लेकिन ओडिशा के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, दूसरी तरफ बिहार की राजधानी पटना और इसके आस-पास के इलाकों में भी लोगों को गर्मी के मौसम से जूझना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि यहां फिलहाल मौसम इसी तरह बना रहेगा।

हिमाचल प्रदेश में हालांकि बारिश लगातार बनी हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 4 सितंबर तक राज्य के अलग-अलग इलाकों में बारिश जारी रह सकती है। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में शनिवार-रविवार को तेज बारिश देखने को मिली थी। हालांकि इसके बाद मौसम ने करवट बदली और लोगों को फिर से उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ रहा है