केरल में मानसून ने दी दस्तक, हो रही है भारी बारिश, कई जगहों पर तूफान के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट, अगले 24 घंटे में इन राज्यों में पहुंच सकता है मानसून..

0
73

09 जून 2019, नई दिल्ली। मॉनसून ने 1 हफ्ते की देरी के बाद शनिवार को केरल तट पर दस्‍तक दी है, जिसके बाद केरल के तटीय इलाकों में अच्छी मात्रा में बारिश दर्ज की गई है, मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून की वजह से लक्षद्वीप और अरब सागर के पूर्वमध्य हिस्से में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इसके चलते अगले 48 घंटों में लक्षद्वीप, त्रिपरा,नागालैंड इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका है, यह हवाएं अगले 24 घंटे में तूफानी हवाओं का रूप ले सकती हैं इसलिए विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है और मछुआरों को भी समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।

Image result for monsoon

केरल तट पर मानसून ने दस्तक तो दे दी है, लेकिन देश के बाकी इलाकों में गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग केे अनुसार उत्तर भारत के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। 14-15 तारीख के बाद ही मानसून के आने की संभावना है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के अलावा मध्य भारत और दक्षिण भारत में भी गर्मी का कहर जारी है और यहां पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। यहीं नहीं राजस्थान में तो तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के भी पार जा चुका है।

यहां आ सकता है आंधी-तूफान

भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि 09 से 13 जून के बीच केरल, लक्षद्वीप, कनार्टक के तटवर्ती इलाके, कर्नाटक के दक्षिण में स्थित इलाके, कोंकण, गोवा, स्वराष्ट्र और कच्छ इलाकों में काफी तेज बारिश हो सकती है और इस दौरान बिजली कड़क सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं।

केरल में लोगों ने राहत की सांस ली

आपको बता दें कि कल से बारिश होने की वजह से केरल में लोगों ने राहत की सांस ली है और मौसम सुहाना हो गया है, क्योंकि इससे तापमान में गिरावट आई है और गर्मी की चुभन से लोगों को निजात मिली है। अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के कुछ और हिस्से , कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी बारिश हो सकती है।

उत्तर भारत को करना होगा इंतजार

14-15 तारीख तक मॉनसून महाराष्ट्र और फिर 20-22 जून तक ये देश के बाकी राज्यों मे पहुंचेगा, जबकि 1 जुलाई तक ये दिल्ली पहुंचेगा, हालांकि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और दक्षिण उत्तर प्रदेश में तेज गर्मी और लू से लोग परेशान रहेंगे, हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में तपिश बरकरार रहेगी। जयपुर, दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, भोपाल, अहमदाबाद समेत कई बड़े शहरों में लोगों को अभी गर्मी झेलनी पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here