मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का हुआ आगाज, विपक्ष ने आदिवासियों के मुद्दे पर किया जोरदार हंगामा…

0
151

भोपाल, 09 अगस्त 2021। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज आगाज हो गया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने आदिवासियों के मुद्दे पर जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया। भारी हंगामे के बीच दिवंगत सदस्यों को सदन में श्रद्धांजलि दी गई।

विपक्ष ने की खूब नारेबाजी

इस दौरान स्पीकर ने सदस्यों को समझाईश दी। लेकिन कांग्रेस विधायक सुनने के बजाए नारेबाजी करते रहे। कांग्रेस विधायक आसंदी के पास पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। बता दें कि विजय लक्ष्मी साधौ ने विरोध की शुरुआत की थी।

कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही से किया बहिर्गमन

कांग्रेस विधायकों ने आदिवासी दिवस घोषित नहीं करने पर विधानसभा में हंगामा किया है। वहीं कांग्रेस विधायकों ने आज विधानसभा की कार्यवाही से बहिर्गमन किया है।