छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के 30 से ज्यादा केस, जानिए तैयारियों पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव…

0
104

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के कहर के बीच अब ब्लैक फंगस का भी खतरा बढ़ गया है। प्रदेश में ब्लैक फंगस के कई मरीज सामने आ चुके हैं। इस बीमारी से भिलाई के एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। वर्तमान में ब्लैक फंगस का इलाज भी काफी मंहगा है, लेकिन सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में निशुल्क इलाज होगा। प्रदेश में आयुष्मान योजना और खूबचंद बघेल योजना के जरिए भी इसका इलाज होगा।

जानिए ब्लैक फंगस की तैयारियों पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव…

• शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ब्लैक फंगस को लेकर सरकार की तैयारी का जायजा लिया।
• मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि इससे निपटने पूरी तैयारी का दावा कभी नहीं करना चाहिए। कहीं ना कहीं चूक हो ही जाती है। अभी 5 हजार वायल का ऑर्डर हमने दे दिया है।
• पहली बार ऐसा हुआ है कि बैगर टेंडर ऑर्डर किया गया है। राज्य में मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है।
• अभी बहुत ज्यादा मरीज नहीं है, फिर भी हालात चिंताजनक है। इसलिए तैयारी पहले से करना जरूरी है।
• उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस का इलाज काफी महंगा है। इसके इलाज के लिए आयुष्मान योजना, मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना से भी इलाज कराया जा सकता है।
• सिंहदेव ने कहा कि राज्य में इलाज के लिए दवा की बहुत कमी है।
• टीएस सिंहदेव ने कहा कि इस संबंध में वो लगातार विशेषज्ञों, एम्स के डॉरेक्टर और सभी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर से जानकारी ले रहे हैं।