छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया की पार्थिव काया पंचतत्व में हुई विलीन, बेटे जगजीत सिंह ने दी मुखाग्नि…..

0
245

राजनांदगांव, 20 सितम्बर 2021। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया की पार्थिव काया पंचतत्व में विलीन हो गई। सोमवार को उनके सुपुत्र जगजीत सिंह ने मुखाग्नि दी। भाजपा के कद्दावर नेता भाटिया ने रविवार देर शाम को छुरिया स्थित अपने निजी मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस खबर से राजनीतिक दलों में खलबली मच गई। इधर छुरिया स्थित मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। भाटिया के शव को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा से सम्मान दिया गया। मुक्तिधाम में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए जवानों ने गार्ड ऑफ आनर की सलामी दी।

इससे पहले अंतिम दर्शन के लिए न सिर्फ राजनांदगांव, बल्कि राज्य के अलग-अलग जिलों और राजधानी रायपुर से भी पहुंचे। उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे सैकड़ों लोगों की आंखें नम थी। भाटिया के परिवारवालों को ढांढस बंधाने के लिए लोगों ने सांत्वना दी।