लो वोल्टेज की समस्या से नहीं चल रहे मोटरपम्प, सात एकड़ कृषिभूमि में लगी ग्रीष्मकालीन फसल पूरी तरह से बर्बाद

0
63

राजनांदगांव। इस वर्ष बिजली विभाग की घोर लापरवाही व लो वोल्टेज की समस्या से कई किसान आज खून के आंसू रो रहे है। पूरे इलाके में लो वोल्टेज की समस्या के कारण बोर नहीं चल रहे जिससे अनेकों किसानों का ग्रीष्मकालीन फसल पूरी तरह सूखकर बर्बाद हो गए है।ब्लाक मुख्यालय से नौ किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बखरूटोला में कृषक चंद्रशेखर साहू की सात एकड़ भूमि पर लगी हुई धान, बरबट्टी, कलिंदर, टमाटर एवं लौकी सहित अन्य सभी प्रकार की फसल लो वोल्टेज की समस्या से बोर नहीं चलने के कारण सूखकर पूरी तरह नष्ट हो गया है। 

कृषक चंद्रशेखर उर्फ विजय साहू ने बताया कि वे विगत लगभग 15 वर्षो से लगातार ग्रीष्मकालीन फसल लेते आ रहे है परन्तु विगत 15 वर्षों में ऐसे सूखे की मार पहली बार झेल रहे है क्योंकि 15 वर्षो के इतिहास में ऐसा पहला बुरा वक्त उनके जीवन मे आया है जिससे कि लो वोल्टेज की समस्या ने उनके सात एकड़ में लगी फसल पूरी तरफ बर्बाद हो गया है।

शुरू में जब लो वोल्टेज की समस्या आई तब वे बिजली विभाग के अधिकारियों को कई दफा आवेदन देकर गुहार लगाए कि लो वोल्टेज की समस्या दूर की जाय लेकिन विभाग द्वारा लो वोल्टेज की समस्या दूर करने के नाम पर सिर्फ फार्मेलिटी निभाते हुए गांव का ट्रांसफार्मर बदल दिया गया।

ट्रांसफार्मर बदले है करके गांव में लगा ट्रांसफार्मर निकालकर दूसरे गांव का पुराना ट्रांसफार्मर लाकर लगा दिया गया।ग्राम बखरूटोला, भेजराटोला, मोरकुटुंम, भर्रीटोला, नादियाखुर्द, बिजेपार, झाड़ीखैरी, बेंदाडी एवं चारभांठा सहित आसपास के लगभग 25 से 30 गांवों में लो वोल्टेज की समस्या इस वर्ष इतनी ज्यादा है कि मोटरपंप चलने की बात तो दूर इन गांवों में सामान्य पंखे व कूलर भी नहीं चल पा रहे है। 

चंद्रशेखर साहू ने कहा कि वे हर वर्ष गर्मी के सीजन में अच्छी फसल उगाते है यही उनके कमाई का एकमात्र जरिया है लेकिन इस बार लो वोल्टेज की समस्या ने उन्हें बर्बाद कर दिया। इस वर्ष उनकी सुपुत्री का विवाह है। अब वे अपने लड़की की शादी कैसे करेंगे ये चिंता उन्हें खाए जा रही है। इसकी शिकायत उन्होंने तहसीलदार सहित विधायक छन्नी साहू एवं अन्य अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों से किया लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा उनके फसल के नुकशान का निरीक्षण तक नहीं किया गया।

चंद्रशेखर उर्फ विजय साहू ने लो वोल्टेज की समस्या को शासन-प्रशासन की लापरवाही बताते हुए उचित सरकारी मुआवजे की मांग की है।इसी प्रकार पास के ही ग्राम भेजराटोला के कृषक केजऊ राम कोर्राम, देवसिंग उइके व दशरथ कोर्राम ने भी बताया कि उनके खेतो में भी लो वोल्टेज की समस्या के कारण ग्रीष्मकालीन फसल पूरी तरह सुख गए है इन्हें लगभग 2 से 3 लाख रुपये का नुकसान हो गया है।

सभी कृषकों ने राज्य सरकार से मांग की है कि उन्हें फसल के नुकसान का आंकलन कर सरकारी मुवावजा राशि दी जाय क्योकि लो वोल्टेज की समस्या सीधे तौर पर राज्य सरकार की गलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here