एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट घोषित, 100 फीसदी बच्चे हुए पास, यहां चेक करें रिजल्ट……

0
193

भोपाल 29 जुलाई 2021। आज एमपी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है। बोर्ड द्वारा आध‍िकारिक रूप से वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि, इस साल एमपी बोर्ड 12वीं में 7 लाख 33 हज़ार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इस साल 100 फीसदी रिजल्ट रहा है। कोई भी बच्चा फेल नहीं हुआ है। सभी के सभी छात्र पास हो गए हैं। 52 फीसदी बच्चे प्रथम श्रेणी, 40 फीसदी बच्चे दूसरी श्रेणी, 7 फीसदी बच्चे तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।

MP Board ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक एक्ट‍िवेट कर दिया है। स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट समेत अन्‍य रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट पर इसे चेक कर सकेंगे।

इन वेबसाइटों पर करें चेक

  • mpbse.nic.in
  • mpresults.nic.in
  • mpbse.mponline.gov.in

आप अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। अपने रोल नंबर की मदद से ही आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा, स्‍टूडेंट्स की मार्कशीट मार्किंग फॉर्मूले के आधार पर तैयार की गई है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा महामारी (Covid 19) को देखते हुए कक्षा 12वीं की सीबीएसई परीक्षा (CBSE Exam) रद्द करने के बाद एमपीबीएसई (MPBSE) ने कक्षा 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी थी। सीबीएसई के फैसले के बाद काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने भी कक्षा 12वीं की आईएससी (ISC) परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की थी।