सांसद हंसराज हंस ने कहा कि JNU का नाम बदलकर मोदी के नाम पर MNU होना चाहिए, आर्टिकल 370 सहित दूसरे अहम मुद्दों पर भी रखी अपनी राय..

0
53

18 अगस्त 2019, नई दिल्‍ली। भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली से सांसद हंसराज हंस ने जेएनयू का नाम बदल कर एमएनयू यानी पीएम मोदी के नाम पर रखने की वकालत की है और कहा कि मोदी के नाम पर भी तो कुछ होना चाहिए। जेएनयू में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हंसराज हंस ने आर्टिकल 370 सहित दूसरे अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने गलतियां की है और सजा हम भुगत रहे हैं।

कश्‍मीर अब सच में जन्‍नत बनने जा रहा है। यहीं मेरी दुआ है। एक भी इंसान की यदि मौत होती है इधर से या उधर से तो एक मां का बेटा ही जाता है। पीएम मोदी के बारे में हंसराज हंस ने कहा की मोदी हैं तो हर चीज मुमकिन है। इसके साथ ही उन्‍होंने पंजाब में नशा के कारोबार पर कहा की हर हाल में नशे को खत्‍म करने के लिए मजबूत कदम उठाए जानें चाहिए।

हाल ही में उन्‍होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सामने कविता सुनाई थी और कहा था कि, ‘जिंदगी दी है तो जीने का हुनर भी देना, पांव बख्से हैं तो तौफीके सफर भी देना। गुफ्तगूं तूने सिखाई है कि मैं गूंगा था, अब मैं बोलूंगा तो बातों में असर भी देना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here