सांसद विजय बघेल ने कुटुंब न्यायालय को जिला न्यायालय परिसर के निकट रखने के लिए BSNL के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर पहल की..

0
141

दुर्ग। सांसद विजय बघेल ने जिला न्यायालय के नजदीक ही कुटुंब न्यायालय रखे जाने के संबंध में पहल की है। गुरुवार को ही सांसद विजय बघेल ने फैमिली कोर्ट स्थानांतरित किए जाने के विरोध में चल रहे अधिवक्ताओं के आंदोलन को अपना समर्थन दिया था। सांसद विजय बघेल ने आंदोलन के पश्चात जिला न्यायालय के निकट बीएसएनएल परिसर पहुंचकर उच्चाधिकारियों से बातचीत की और बीएसएनएल कार्यालय के खाली हिस्से और उससे लगे आवासीय भवनों का भी अवलोकन किया। बीएसएनल के उच्चाधिकारियों द्वारा सांसद विजय बघेल को जानकारी दी गई कि बीएसएनएल कार्यालय परिसर का कुछ हिस्सा एवं आवासीय परिसर में बने आवास खाली है जोकि अस्थाई रूप से कुटुंब न्यायालय संचालित करने हेतु दिए जा सकते हैं।

बीएसएनएल के उच्चाधिकारियों से चर्चा के पश्चात शुक्रवार को सांसद विजय बघेल ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कुटुंब न्यायालय को बीएसएनएल कार्यालय परिसर के खाली हिस्से एवं आवासीय भवनों में संचालित किए जाने के संबंध में कार्यवाही करने को कहा है।

सांसद विजय बघेल ने कलेक्टर को लिखे गए पत्र में कहा कि कुटुंब न्यायालय स्थानांतरित किया गया है, वह स्थान न्यायालय परिसर एवं बस स्टैंड आदि से बहुत दूर है, महिलाओं एवं बच्चों को आने-जाने व रुकने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण अधिवक्ता संघ एवं जनता में आक्रोश है। मैंने भी भौतिक परीक्षण से महसूस किया है कि जनमानस को तकलीफों का सामना करना पड़ेगा। न्यायालय परिसर से लगा हुआ भारत सरकार का उपक्रम बीएसएनल का मुख्यालय है जिसमें परिवार न्यायालय को अस्थाई तौर पर संचालित किया जा सकता है जिससे कि अधिवक्ता संघ एवं आम जनता को सुविधा होगी। उन्होंने आगे लिखा है कि बीएसएनएल के अधिकारियों से मेरी चर्चा हुई है बीएसएनएल कार्यालय में दूरसंचार एवं सुरक्षा की 24 घंटे व्यवस्था रहती है, बीएसएनएल कार्यालय परिसर एसडीओ ऑफिस जो दो तल का है एवं स्टाफ क्वार्टर परिवार न्यायालय के लिए उचित स्थान है। अतः व्यक्तिगत रुचि लेकर सभी पक्ष में समन्वय रखकर समस्या के समाधान हेतु परिवार न्यायालय को बीएसएनएल कार्यालय परिसर में संचालित करवाना सुनिश्चित करने का कष्ट करें।