2018 के बाद रियल इस्टेट में नहीं बढ़ी कीमतें, लेकिन फिर भी है मुंबई में जमीन खरीदना आसान नहीं, जानिए क्यों…

0
60

08 मार्च 2019, मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जमीन खरीदना हर व्यक्ति के बस की बात नहीं है। पूरे विश्व में मुंबई का रियल एस्टेट 16वें स्थान पर है। इसका मतलब यह है कि एक गाड़ी से भी ज्यादा कीमत लोगों को उसकी पार्किंग के लिए चुकानी पड़ती है।

प्रॉपर्टी एक्सपर्ट कंपनी नाइट फ्रैंक द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में एक वर्ग फुट जमीन खरीदने के लिए लोगों को कम से कम 65 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

मोनाको सबसे महंगा

  • इस रिपोर्ट के अनुसार विश्व में सबसे महंगा रियल एस्टेट बाजार मोनाको में है जहां 10 लाख डॉलर (7 करोड़ रुपये) में 172 वर्ग फुट जमीन खरीद सकते हैं। – दूसरे और तीसरे नंबर पर हांगकांग और न्यूयॉर्क हैं।
  • मुंबई में इतने रुपये में 1076 वर्ग फुट जमीन आएगी। – वहीं दिल्ली में 2163 वर्ग फुट और बंगलूरू में 3595 वर्ग फुट जमीन खरीद सकते हैं।

कीमतों में नहीं आया उछाल

  • हालांकि, 2018 में वैश्विक रूप से आवासीय संपत्ति की कीमतों में वृद्धि के मामले में मुंबई 0.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 67वें स्थान पर रही है।
  • नाइट फ्रैंक प्राइम अंतरराष्ट्रीय आवासीय इंडेक्स के अनुसार, इस सूची में 1.4 फीसदी वृद्धि के साथ दिल्ली (55वें) और 1.1 फीसदी वृद्धि के सात बेंगलुरू (56वें) मुंबई से बहुत बेहतर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here