भारत के सबसे बड़े स्टील निर्माता कंपनी के चेयरमैन पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बची जान..

0
117

08 अगस्त 2019, नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े सरकारी स्टील निर्माता कंपनी के चेयरमैन ने पर राजधानी दिल्ली में कुछ लोगों ने लोहे की छड़ों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि 58 साल के अनिल कुमार चौधरी काम से घर लौट रहे थे तभी उनकी कार को चार लोगों ने घेर लिए और जबकि एक दूसरे वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर भी मार दी।

कंपनी के एक सीईओ ने कहा हम जानते हैं कि यह सहज नहीं था। सीईओ ने नाम नहीं बताया क्योंकि उन्होंने कहा कि वो मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं है। हालांकि सेल ने हमले के पीछे के कारणों पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और नहीं विस्तार से कुछ बताया है। बता दें कि कंपनी शुक्रवार को अपने जून तिमाही परिणामों की घोषणा करने के लिए तैयारी कर रही है।

हादसे के बाद कंपनी ने कहा कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पर जानलेवा हमले की खबर साझा करते हुए कहा है कि हमले की वजह से गहरा आघाता और पीड़ा हुई है। कंपनी के चेयरमैन चौधरी के सिर, गर्दन, घुटनों और पैरों पर लोहों की छड़ो से हमला किया था। घटना में चेयरमैन चौधरी का ड्राइवर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

घटने के बाद कंपनी के अध्यक्ष को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उनको छुट्टी दे दी गई। सेल ने कहा कि पुलिस ने हमलावरों में से दो को गिरफ्तार कर लिया, और नई दिल्ली के हौज खास पुलिस स्टेशन में हमले की जांच करने के लिए शिकायत दर्ज की गई। इस घटना पर पुलिस ने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की।

बीएसपी आफिसर्स एसोशियेशन व बीएसपी एन्सीलरी इन्डस्ट्रीज एसोशियेशन के संरक्षक के के झा व अध्यक्ष अरविन्दर सिंह खुराना ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सेल चेयरमैन पर हमला करने वालो की तत्काल गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की जाये घटना काफी गंभीर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here