नगरी नगर पंचायत चुनाव: राजनैतिक दलों को जिताऊ उम्मीदवार की तलाश.. कांग्रेस-भाजपा में दावेदारों की लंबी फेहरिस्त.. जानिए किन्हे मिल सकता हैं टिकट..

0
94

धमतरी@नगरी।  नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण सूची आते ही राजनीतिक दलों के दावेदारों के नामों की चर्चा तेज हो गई है। नगरी नगर पंचायत में अध्यक्ष पद का उम्मीदवार कौन होगा। इसके कयास लगाए जा रहे है। वहीं यह चुनाव कांग्रेस-भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का भी सवाल है। ऐसे में पार्टी जितने वाले प्रत्याशी की तलाश में है। नगरी नगर पंचायत सामान्य महिला सीट होने पर दोनों ही राजनीतिक दलों में चर्चा का विषय बना है कि आखिर प्रत्याशी चौके-किचन का उम्मीदवार होगा या फिर चौक-चौराहे  से लेकर पार्टी के डटे रहने वाली को टिकट मिलेगी। दूसरी बात यह भी है कि अगर सामान्य वर्ग महिला की यह सीट आरक्षित है तो सामान्य वर्ग को भी मौका मिलेगा या अन्य वर्ग से भी उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं।  

पार्टी के नेताओं की अनिरक्षित महिला को दी जाए टिकट

भान इंद्र ठाकुर, कमलेश मिश्रा, राजेंद्र वर्मा, निवेश ठाकुर, आदि नेताओं का कहना है कि अगर यहां सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए सीट आरक्षित हुई तो उसी वर्ग के उम्मीदवार को पार्टी से टिकट देना चाहिए। कारण यह है कि सामान्य वर्ग के आरक्षण में ही केवल सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने का मौका मिलता है। बाकी सभी वर्ग के सामान्य वर्ग का उम्मीदवार अपना दावा प्रस्तुत नहीं कर सकता। इसलिए पार्टी को टिकट सामान्य वर्ग की महिला को ही देना चाहिए। उनका मानना है कि सामान्य वर्ग की महिला को टिकट देने पर इस वर्ग विशेष को सम्मान मिलेगा।

उषा ज्ञानचंद गोलछा को कांग्रेस बना सकती हैं प्रत्याशी

उषा ज्ञानचंद गोलछा

हालांकि इस चर्चा के बाद अब दावेदारों के नाम खुलकर सामने आ रहे है। चर्चा हैं कि कांग्रेस नगरी से जमीनी नेता उषा ज्ञान गोलछा को अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बना सकती है। कहा तो ये भी जा रहा है जिस घर से झीरम घाटी में कांग्रेस कार्यकर्ता अभिषेक गोलछा शहीद हुए थे। उनके परिवार से टिकट देकर उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। वहीं सत्ताधारी कांग्रेस दल के ऐसे कई नाम है। जो अपनी दावेदारी पेश कर रहे। और कई ऐसे दावेदार है जिन्हे वहां की आम जनता प्रत्याशी के रुप में देखना चाहती है। कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों में सबसे प्रमुख दावेदार उषा ज्ञान गोलछा को माना जा रहा है।

कांग्रेस-भाजपा में दावेदारी की लंबी फेहरिस्त

दावेदारी की लंबी फेहरिस्त बाजार में चर्चा के अनुसार दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है। कांग्रेस के सामान्य वर्ग से दावेदार के रूप में उषा ज्ञान गोलछा, रेखा ठाकुर, जानकी कृष्ण कुमार कश्यप, ज्योति राघवेंद्र वर्मा वहीं अन्य दावेदारों में नम्रता रूद्रप्रताप, दिनेश्वरी महेंद्र नेताम, पार्षद नंदनी कंचन, रोहिणी साहू, झरना पेमन स्वर्णबेर, सुनीला जगदीश सोनी के नामों की भी चर्चा हो रही है। वहीं भाजपा से सामान्य वर्ग से आराधना नागेंद्र शुक्ल, स्मिता राजेंद्र गोलछा, किरण मोहन नाहटा, आरती विनोद गुप्ता सहित अन्य दावेदारों से संगठनों में काफी समय से सक्रिय प्रतिमा देवांगन, हेमलता शैलेश यादव, यशोदा राम गोपाल साहू, लक्ष्मी नंद यादव, चंद्रिका कुमार नायक सहित और भी दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं। निशा झरिया, कामिनी ललित शर्मा भी मैदान में आने कमर कस चुकी है जो शायद निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोक सकती है।

गौरतलब है कि पिछले चुनाव का आकलन करें तो नगर पंचायत के प्रथम चुनाव के दौरान भी सामान्य सीट थी और अभी भी सीट सामान्य हैं अंतर बस इतना है अभी की सीट महिला है। चुनावी चर्चा में देखने वाली यह बात है कि प्रथम चुनाव के दौरान सामान्य वर्ग मुक्त होने के बावजूद कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग के दावेदार के महेश को मैदान में उतारा था लेकिन भाजपा के सामान्य वर्ग के उम्मीदवार नागेंद्र शुक्ल ने भारी मतों से पटखनी दी थी। बहरहाल अभी चुनाव चर्चा गर्म है अब देखना होगा पार्टी किस उम्मीदवार को अपना प्रत्याशी बनाती है। और कौन सी पार्टी का उम्मीदवार जीत का सहरा पहनता है।