जमीन पर कब्जा कर बना लिया अहाता… पीड़ितों ने कलेक्टर से की शिकायत… कलेक्टर को सीमांकन कर निराकरण करने के दिए निर्देश…

0
100

बलौदाबाजार, 25 फरवरी 2020। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज यहां जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जन-चैपाल में बड़ी संख्या पहुंचे ग्रामीणों और किसानों की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से फरियादियों का आमना-सामना करवाकर मामले को समझा और इनका समाधान कराया। कलेक्टर ने आज के जन-चैपाल में 105से ज्यादा प्रकरणों का निराकरण किया। कुछ गंभीर किस्म की समस्याओं में जांच की जरूरत को देखते हुए इनकी नियमित निगरानी के लिए टी.एल.पंजी में मामला दर्ज कर अधिकारियों से रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक एवं जिला पंचायत के सीईओ आशुतोष पाण्डेय ने भी लोगों से मुलाकात कर समस्याएं

सुनी।

जन-चैपाल में आज बिलाईगढ़ तहसील के ग्राम सलिहा निवासी खीकबाई साहू ने आवेदन के बाद भी लगानी जमीन का सीमांकन नहीं होने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनकी जमीन पर पुलिस थाना वालों ने अतिक्रमण कर अहाता बना लिया है। कलेक्टर ने उनका आवेदन टी.एल. पंजी में दर्ज करते हुये तहसीलदार को इनका सीमांकन करते हुये निराकरण करने के निर्देश दिये। कसडोल तहसील के ग्राम छेछर के सरपंच यशवंत वर्मा ने गांव में स्वीकृत हाई स्कूल भवन के निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से इसका निर्माण किया जाना है। दो साल से निर्माण कार्य की मंजूरी मिल चुकी है। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने को कहा है ताकि बच्चों की शिक्षा के लिए भवन मिल सके। पलारी तहसील के ग्राम तेलासी निवासी रामकुमार पटेल ने अपनी अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग रखते हुए आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि समोदा डायवर्सन के अंतर्गत मुख्य नहर निर्माण के लिए उनकी भूमि अधिग्रहित की गई है। उनको छोड़कर समस्त ग्राम वासियों को मुआवजा मिल चुका है। कलेक्टर ने समय-सीमा पंजी में उनका आवेदन दर्ज करते हुए तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।