बीजापुर में नक्सलियों ने सहायक आरक्षक के भाई को उतारा मौत के घाट, बताया- गोपनीय सैनिक का काम करने व पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया

0
73
Naxalites killed assistant constable's brother in Bijapur, told - accused of working as a secret soldier and police informer

यह मामला छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में कुटरू थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि नक्सली दो दिन पहले कुशु हेमला का अपहरण कर अपने साथ जंगल में ले गए उसके क्षेत्र के ग्रामीणों इस घटना के बारे में दो दिन बाद पता चला।

मृत युवक कुशु हेमला पुलिस आरक्षक का बड़ा भाई है, कुशु हेमला कुटरू क्षेत्र के तेलीपेठा गांव का रहने वाला है। नक्‍सलियों ने बीते आठ मार्च को कुशु हेमला का अपहरण कर लिया था, नक्सलियों ने दो दिन बाद युवक को मौत के घाट उतार दिया, नक्‍सलियों ने युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने मृतक पर गोपनीय सैनिक का काम करने व पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है।ग्रामीणों को दो दिन बाद पाता चला कि जब कुटरू में कुशु हेमला का शव देखा। शव के पास नक्सली पर्चे भी मिले हैं।

इसके बाद ग्रामीणों ने कुटरू पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही कुटरू थाना की पुलिस मौके पर रवाना हुई। बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 8 मार्च को नक्सलियों ने ग्रामीण युवक का गांव से अपहरण लिया था। दो दिन तक युवक को नक्सली जंगल में अपने कब्ज में रखे रहे। सोमवार सुबह पाता कुटरू के समीप ग्रामीण का शव बरामद हुआ है। शव का पोस्टमार्टम कर स्‍वजनों को सौंपा जाएगा।