राजनांदगांव में साढ़े 7 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

0
100

23 सितबंर 2019 ,राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान का असर देखने को मिल रहा है। इस अभियान से प्रभावित होकर राजनांदगांव क्षेत्र में सक्रिय एक हार्डकोर नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है। नक्सली पर साढ़े 7 लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर का इनाम था। नक्सली राजेश तोप्पा उर्फ अजीत ने सोमवार को राजनांदगांव पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

नक्सली तोप्पो ने सोमावार को दुर्ग (Durg) रेंज के आईजी हिमांशु गुप्ता, डीआईजी रतनलाल डांगी, जिले के एसपी कमलोचन कश्यप के समक्ष सरेंडर किया. इनामी नक्सली (Naxalite) राजेश तोपपा 2009 से नक्सली संगठन के साथ जुड़ा हुआ था. 2009 से अभी तक जिले में हुई कुल 4 नक्सल घटनाओं में इसके शामिल होने का आरोप था. आत्मसमर्पित नक्सली तोप्पो ने बताया कि संगठन से बड़े कैडर के नक्सलियों की दमनकारी नीतियों से परेशान होकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण का मन बनाया.