रामकृष्ण मिशन आश्रम के तीन ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले, सैकड़ों परिवारों के समक्ष भोजन का संकट उत्पन्न हो गया ..

0
96

नारायणपुर , 20 नवम्बर 2019। अबूझमाड़ के इरकभट्टी नदी के पास घाटी में जर्जर सड़क पर मुरूम डाल रहे रामकृष्ण मिशन आश्रम के तीन ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने जला दिया है। इससे दुर्गम क्षेत्र में निवासरत सैकड़ों परिवारों के समक्ष भोजन का संकट उत्पन्न हो गया है। बुधवार की शाम पांच दर्जन हथियारबंद नक्सली मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य बंद करने की धमकी दी। इसके साथ ही वाहनों को आग के हवाले कर दिया। 34 साल में पहली बार रामकृष्ण मिशन आश्रम के वाहनों को नक्सलियों ने किया टारगेट ।
नक्सलियों की इस करतूत का असर अबूझमाड़ के मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना से जुड़े 12 सौ परिवार के साथ रामकृष्ण मिशन आश्रम के कुतुल, कच्चापाल और इरकभट्टी सेंटर में भविष्य संवार रहे चार सौ माड़िया बच्चों पर भी पड़ सकता है।बरसात के सीजन के बाद जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं होने से इस इलाकों में रसद सप्लाई प्रभावित होने की बात सामने आ रही है।

  • आश्रम प्रबंधन का कहना है कि नक्सलियों की वजह से पीडीएस सिस्टम के साथ आश्रम के तीन केंद्रों में खाने -पीने की सामग्री की सप्लाई प्रभावित होने की आशंका है।
  • जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं होने से राशन पहुंचा पाना मुश्किल होगा।
  •  कभी भी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं। इससे जान-माल का नुकसान भी हो सकता है ।
  • प्रबंधन के द्वारा ग्रामीणों से कहा गया है कि वह नक्सलियों तक संदेश पहुंचाएं कि सड़क की मरम्मत में बाधा नहीं डालें।
  • नक्सलियों के द्वारा पहली बार रामकृष्ण मिशन आश्रम के वाहनों को क्षति पहुंचाया गया है।
  • नक्सलियों की बदलती रणनीति के चलते अबूझमाड़ समेत जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में ग्रामीण दहशत में हैं ।

कच्चापाल के पास नक्सलियों के द्वारा रामकृष्ण मिशन आश्रम की तीन वाहनों को जला दिया गया है। नक्सलियों का विकास विरोधी चेहरा तो हमेशा दिखता था लेकिन इस बार ग्रामीणों और बच्चों के लिए रसद ले जाने के लिए सड़क की मरम्मत करने वाले वाहनों को आग लगाकर नक्सलियों ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। नक्सलियों की घेराबंदी के लिए सर्च अभियान तेज किया गया है।