मीजल्स रूबेला कैंपेन में लापरवाही, 4 कर्मचारियों पर गिरी गाज, एक का तबादला, तो तीन को कारण बताओ नोटिस, पढ़िए क्या हैं मामला..

0
81

भिलाई। प्रदेश भर में पिछले दो माह से मिसेल्स रूबेला टीकाकरण महा अभियान चलाया जा रहा है। इस राष्ट्रीय अभियान में ड्यूटी लगाने जाने के बाद भी अपने कार्य में लापरवाही करने वाले 4 कर्मचारियों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कार्रवाई की है। एक कर्मचारी का तबादला कर दिया गया है तो 3 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही दोबारा गलती नहीं करने की चेतावनी भी दी गई है। यदि दोबारा गलती हुई तो उनके ऊपर अनुसाशनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि शहरी परिवार कल्याण केंद्र सुपेला भिलाई के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके जामगड़े ने नोटिस जारी कर कार्रवाई की है। एनएनएम जुनवानी सरोज साहू, एएनएम सुपेला सरोज साहू, एएनएम सुपेला टीबी साहू को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। इन तीनों की ड्यूटी खसरा रूबेला टीकाकरण के लिए श्री शंकराचार्य विद्यालय हुडको में लगाई गई थी। यहां ये टीकाकरण के पश्चात वैक्सिन कैरियर को हॉल में ही छोड़कर बिना सूचना के वैक्सिन कक्ष से बाहर निकल गए। जबकि वैक्सिन कैरियर भी इनकी ही जवाबदारी है। एव एव्हीडीएस वाहन तक पहुंचाना भी इन्ही का काम है। इस काम में तीनों ने लापरवाही की है। जिसके लिए इन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया और कहा गया है कि आगामी सत्रों में इस प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर आपके विरूद अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए पत्र उच्च अधिकारी को भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here