नए महाधिवक्ता वर्मा ने लौटायी सरकारी बंगला, फॉलो गार्ड लेने से भी कर दिया इंकार.. महाधिवक्ता निवास के सरकारी कर्मचारियों को भी लौटाया.. जानिए क्यो..

0
77

03 जून 2019, रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के नए महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने सरकारी बंगला हाईकोर्ट को वापस लौटा दिया है। बंगले की आवश्यकता न होने का हवाला देते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट को आज वापस सौंप दिया है। इसी के साथ उन्होंने पायलेटिंग और फॉलो गार्ड की सुविधा भी लेने से इंकार कर दिया है। यही नहीं उन्होंने महाधिवक्ता निवास को आवंटित भृत्त की सेवाएं कार्यालय को वापस सौंप दी है। उनके इस फैसले के बाद सरकारी सुविधाएं कम हो गई है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में एडवोकेट जनरल (महाधिवक्ता) के लिए लंबे समय से चली आ रही खींचतान खत्म हो गई है। एडिशनल एडवोकेट जनरल (अतिरिक्त महाधिवक्ता) सतीश चंद्र वर्मा राज्य के नए एडवोकेट जनरल बनाए गए हैं। वह कनक तिवारी की जगह लेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था कि एडवोकेट जनरल कनक तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया है। साथ ही नए एडवोकेट जनरल (महाधिवक्ता) की भी नियुक्ति कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here