LIVE: इंटकवेल में भिलाई निगम लगा रहा दो नए मोटर पंप और नया पैनल बोर्ड, ताकि आपको मिले पीने के लिए पर्याप्त पानी, रात 1.30 बजे तक आयुक्त SK सुंदरानी प्लांट में ही डटे हुए हैं, काम पूरा करके ही घर जाने की जिद…

0
82

19 मार्च 2019 भिलाई। शहर में बेहतर पानी सप्लाई के लिए नगर निगम भिलाई व्यवस्था सुधारने का काम शुरू कर दिया है। मेयर देवेंद्र यादव और आयुक्त एसके सुंदरानी के निर्देश पर जलकार्य विभाग इंटकवेल में नया पैनल बोर्ड और दो मोटर पंप लगाने का काम शुरू हो गया है। सोमवार सुबह 9 बजे से काम चल रहा है। रात 1.30 बजे तक काम पूरा नहीं हुआ है। निगम आयुक्त एसके सुंदरानी मौके पर डटे हुए हैं। उनका दावा है कि अगले दो घंटे याने 3 से 3.30 बजे तक काम पूरा हो जाएगा। आयुक्त सुंदरानी इसकी मॉनीटरिंग स्वयं मौके पर खड़े होकर कर रहे हैं। निगम की कोशिश होगी कि मंगलवार सुबह लोगों को पीने के लिए पानी सप्लाई हो जाए।


जलकार्य विभाग ने शेड्यूल जारी किया था कि 18 मार्च सोमवार की सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक शिवनाथ नदी इंटकवेल में नया पैनल बोर्ड स्थापित किया जाएगा। साथ ही पाइप कनेक्शन भी करना तय है। अमृत मिशन योजना के तहत इस पर राशि खर्च हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here