New Motor Vehicles Rule 2019: अब ट्रैफिक रूल तोडना पड़ेगा भारी, लगेगा कई गुना ज्यादा जुर्माना, देखे पूरी लिस्ट..

0
94

29 अगस्त 2019, नई दिल्ली। नए मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद अब ट्रैफिक रूल तोड़ना आपकी जेब पर भारी पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अब यातायात के नियम तोड़ने पर तोड़ने पर कई गुना ज्यादा जुर्माने का प्रावधान किया गया है। कुछ समय पहले ही मोटर वाहन (संशोधन) बिल को राज्यसभा और लोकसभा से हरी झंडी मिली थी। इसके बाद कानून और न्याय मंत्रालय ने हाल ही में पारित नए मोटर वाहन (संशोधित) बिल 2019 को अधिसूचित कर दिया। जिसके बाद ट्रैफिक से जुड़े नए नियम एक सितंबर से लागू हो जाएंगे। आइये जानते हैं नए मोटर वाहन नियम में क्या है खास, ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर कितना जुर्माना लगेगा…

नए नियम में सड़क सुरक्षा को लेकर कई सख्त प्रावधान

नए मोटर वाहन नियम- 2019 में खास तौर से सड़क सुरक्षा को लेकर कई सख्त प्रावधान किए गए हैं। इसमें ड्राइविंग के दौरान मामूली गलती पर भी भारी जुर्माने का प्रावधान है। नये कानून में बिना लाइसेंस के वाहनों के अनधिकृत इस्तेमाल के लिये 1,000 रुपये तक के जुर्माने को बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने को लेकर जुर्माना 500 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये किया गया है।

बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर देना होगा 5,000 रुपये जुर्माना

सड़क नियमों का उल्लंघन करने पर पहले 100 रुपये जुर्माना देना होता था, वहीं अब 500 रुपए देने होंगे। नाबालिग अगर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है तो 10 हजार रुपये का जुर्माना होगा। किसी नाबालिग के द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होता है तो उसके पैरंट्स को जिम्मेदार माना जाएगा। नये नियमों में नशे में गाड़ी चलाने पर न्यूनतम जुर्माने को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये तक कर दिया गया है।

नाबालिग के ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पैरेंट्स होंगे जिम्मेदार

बिना सीट बेल्ट पहने चलाने पर 100 रुपये की बजाय अब 1,000 रुपये देना होगा। इसके अलावा तय सीमा से अधिक स्पीड से गाड़ी चलाने पर पहले 400 की जगह 1,000 से 2,000 रुपये तक फाइन देना होगा। मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग करने पर 5,000 रुपये तक जुर्माना देना होगा। पहले यह 1,000 रुपये था। रैश ड्राइविंग पर जुर्माना भी 1,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया गया है।