यूनाइटेड नेशन्स समिट 2019 के समापन में नितिन भंसाली ने छात्रों को किया संबोधित, बोले- फेमस होने आसान है.. लेकिन PROVED होना कठिन..

0
77

रायपुर 16 मई, 2019। कलिंगा यूनिवर्सिटी के दो दिवसीय रायपुर यूनाइटेड नेशन्स समिट 2019 का समापन हो गया है। इस 2 दिवसीय यूथ पार्लियामेंट कॉन्फ्रेंस में लोकसभा कमेटी, राज्यसभा कमेटी ओर प्रेस कमेटी का गठन किया गया था। जिसमें 2 दिनों तक इन कमेटियों में प्रदेश और राजधानी के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस आयोजन में देश, विदेश और प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर खुली चर्चा हुई। लोकसभा कमेटी में प्रमुख रूप से चुनाव आचार संहिता तो राज्यसभा कमेटी में महिला आरक्षण और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर छात्रों ने खुलकर संवाद किया। विभिन्न कमेटियों में छात्रों ने अलग-अलग नेताओं का रोल भी प्ले किया।

रायपुर यूनाइटेड नेशन्स समिट 2019 के समापन समारोह में आज मुख्य अतिथि के रूप में पब्लिक इशू सोशल फाउंडेशन के चैयरमेन नितिन भंसाली भी उपस्थित हुए। कॉन्फ्रेंस में युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता पीआईएसएफ चैयरमेन नितिन भंसाली ने अपने 20 वर्षो के राजनीतिक और सामाजिक अनुभवों को युवाओं के बीच शेयर किया। उन्होंने कहा कि युवाओं और छात्रों को स्वच्छ राजनीति में आने की अपील की। अपने संबोधन में नितिन ने देश में परीक्षा में फैल होने के डर से छात्रों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं के मामलों पर गंभीर विषय़ पर चर्चा की। साथ ही दुख व्यक्त करते हुए युवाओं को कहा कि वे अपने आपको सशक्त बनाये ओर मजबूर नहीं मजबूत बने।

नितिन भंसाली ने भूतकाल में लास्ट बेंच में बैठने वाले स्टूडेंट की सफलता के किस्से भी युवाओं के बीच शेयर किए। नितिन ने छात्रों को कहा की प्रसिद्ध होना आसान है पर सिद्ध होना कठिन है। नितिन भंसाली ने कार्यक्रम के अंत में युवाओं के द्वारा 2 दिनों के युवा संसद में चर्चा हुए विषयों पर आधारित प्रश्नों का जवाब भी दिया।

युवा संसद के अंत में एक्जीक्यूटिव बोर्ड कमेटी के सदस्यों ओर युवा संसद में भाग लेने वाले विजेता छात्रों को पीआईएसएफ चैयरमेन नितिन भंसाली, कलिंगा यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. आर श्रीधर जी ओर कॉलेज डीन डॉ.आशा और सामाजिक कार्यकर्ता अरुण छाबड़ा द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में आयोजनकर्ता लुबाषा शर्मा, अनुराग गुप्ता और त्रिशला सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here