नितिन भंसाली ने आबकारी विभाग के OSD रहे समुन्द्र सिंह के खिलाफ की शिकायत, 5000 करोड़ के घोटाले का आरोप, इनकम टैक्स चोरी की 34 पन्नों के दस्तावेज भी सौंपे..

0
99

06 मार्च 2019, रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भंसाली ने आबकरी विभाग के अधिकारी रहे समुंद्र सिंह के खिलाफ मुख्य आयकर आयुक्त से शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि संविदा में 10 वर्षो तक आबकारी विभाग में ओएसडी के पद पर पदस्थ रहे अधिकारी समुन्द्र सिंह ने बीजेपी शासन के मंत्री के संरक्षण में आबकारी विभाग में 5000 करोड़ के घोटाले किये गए। उन्होंने ने ये भी कहा कि बीजेपी शासनकाल में लॉटरी सिस्टम से शराब ठेकेदारों द्वारा अपने कर्मचारियों के नाम से संचालित शराब दुकानों में करोड़ो के आयकर चोरी की है। आयकर चोरी की 34 पन्नो के दस्तावेज के साथ ही मुख्य आयकर आयुक्त को सौंप कर कार्यवाही की मांग की। इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, ईओडब्ल्यू, आबकारी मंत्री और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से भी किया गया।

नितिन भंसाली का आरोप पढ़िए

  • नितिन भंसाली ने बताया कि बीजेपी शासनकाल में वर्ष 2012 से 2016 के बीच शासन ने शराब दुकानों का आबंटन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया था।
  • जिसमें प्रदेश के शराब ठेकेदारों ने अपने रिश्तेदारों, कर्मचारियों, मजदूर, किसान आदि के आयकर विभाग द्वारा जारी पेन कार्ड के माध्यम से निविदा में भाग लेकर उनके नाम से दुकान संचालित की थी।
  • जिसमें इन लोगों के नाम से इन दुकानों में शराब ठेकेदारों ने कई हजार करोड़ो रुपयों की शराब का व्यापार किया।
  • लेकिन एक रुपये का भी आयकर इन्होंने नहीं चुकाते हुए जिन लोगो के नाम शराब दुकान संचालित हुए उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए कई सौ करोड़ रुपयों की कर चोरी की है।
  • जिसकी शिकायत उन्होंने आज दस्तावेजो सहित मुख्य आयकर आयुक्त से करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here